फादर्स डे पर आपको जरूर देना चाहिए अपने पापा को ये खास गिफ्ट - Fathers Day Gifts Ideas in Hindi

16 जून को आ रहा है फादर्स डे। वैसे तो पिता के लिए कुछ करने के लिए एक दिन ही काफी नहीं है लेकिन फिर भी इस बार का फादर्स डे आप जरूर मनाएं। आपके द्वारा की गई छोटी सी कोशिश भी आपके पिता के चेहरे पर लंबी सी मुस्कान ला सकता है। वैसे तो फादर्स डे मनाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे Fathers Day Gift Ideas के बारे में। यकिन मानिये इस गिफ्ट को देखने के बाद आपके पिता को काफी खुशी मिलने वाली है। अगर पिता आपके लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर सकते हैं तो आप उनके लिए एक दिन खास नहीं बना सकते। तो चलिए जानते हैं इस बार का फादर्स डे Fathers Day Gifts Ideas in Hindi कैसे बनाया जाए खास


Fathers-Day-Gifts-Ideas-in-Hindi


फोटो फ्रेम (Photo Frame)


वैसे तो आपको कई सारे गिफ्ट के ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन आप उन्हें एक ऐसा फोटो फ्रेम( Photo Frame) गिफ्ट करें जिसमें आपके पापा और उनके पापा यानि की आपके दादा की फोटो हो। क्योंकि जितना आप अपने पापा से प्यार करते हैं उतना ही प्यार वो भी अपने पापा से करते हैं।तो क्यों न इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप इस तरह से फोटो फ्रेम बनवाकर दे जिसमें आपके पापा और आपके दादा दोनों ही हो। यकिन मानिये इस फोटोफ्रेम को देखकर वो बेहद ही खुश होने वाले हैं।


पापा के लिए लेटर (पत्र)


बाप और बेटे/बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है। हममे से ऐसे अधिकतर लोग हैं जो आज भी अपने पापा के सामने बोलने में हिचकिचाते हैं कि हमें उनसे कितना प्यार है। तो अगर आप भी हिचकिचाते हैं उनके सामने बोलने में तो आपको जरूरत है एक पेन और एक कार्ड की। अब बस इस स्पेशल कार्ड में आपको वो सबकुछ लिखना है जो आप अपने पापा से कहना चाहते हैं। और हां, आखिरी में आई लव यू पापा लिखना मत भूलियेगा।


पापा के लिए बन जाइये कुक


यूं तो रोज ही आपकी मम्मी आपके लिए खाना बनाती है। तो क्यों न आज के दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पापा के लिए उनकी फेवरेट डिश बनाएं। यकिन मानिये आपके हाथ से बनी डिश को खाकर आपके पापा आपसे काफी इंप्रेस होने वाले हैं। क्यों है न ये एक दम बढ़ियां वाला आइडिया।


कारवां


अगर आपके पापा भी पुराने गाने सुनना और गाना पसंद करते हैं तो कारवां (Carvaan) से बेहतर गिफ्ट आइडिया और कोई नहीं है। बता दें कि कारवां में आपको मिलेंगे पुराने जमाने के सभी सिंगर के 5000 गानें। आप उसे अपने मूड के हिसाब से प्ले कर सकते हैं।  तो इस बार के फादर्स डे (Fathers Day) पर आप भी अपने पापा को दीजिये कारवां जिससे वो भी सुन सकेंगे अपने पसंद के बेहतरीन गानें।


टूर पैकेजेस (Tour Package)

बचपन से लेकर आपके बड़े होने तक आपकी हर ट्रिप की टिकट आपके पापा ने आपको बनवा कर दी है।तो इस बार बारी आपकी है आपको अपने पापा को टूर पैकेजेस देना है। जिससे वो भी छुट्टियां मना सके।


स्मार्टफोन (Smartphone)


हम सभी के पापा को अपने पुराने मोबाइल कितना पसंद होता है ये तो सभी को पता है। वो कभी भी अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना नहीं चाहेंगे। तो ऐसे में आप उन्हें स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं जिसको लेने से शायद वो मना भी न कर पाएं।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -