ये हैं वो तरीकें जिनको अपनाकर आप भी बना सकते हैं डॉटर्स डे को स्पेशल - Ways To Celebrate Daughter’s Day
हमारी जिंदगी में हर किसी का अपना अलग-अलग महात्व होता है जैसे कि बेटा-बेटी का अलग, मां-बाप का अलग। सभी
को स्पेशल फील कराने के लिए एक दिन बनाया जाता है। जिसे हम फादर्स डे, मदर्स डे, डॉटर्स डे आदि के रूप में मनाते
हैं। ऐसे तो किसी से अपना प्यार जाहिर करने के लिए हमें किसी खास दिन की जरूरत नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर
हमारे देश में हर किसी के लिए एक दिन बनाया ही गया है तो क्यों न हम भी उस दिन को और भी खास बनाने की कोशिश
करें। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं डॉटर्स डे के बारे में। हर साल 22 सितंबर को डॉ़टर्स डे मनाया जाता है। ये
एक अच्छा जरिया होता है अपनी बेटी को ये बताने का की आप उनसे बेइंतहां मोहब्बत करते हैं और आपको उनपर
गर्व है। इसके साथ ही आप उन्हें ये आश्वासन भी दे सकते हैं कि जिंदगी के किसी भी मोड़ पर वो अकेली नहीं है बल्कि
आप हर वक्त और हर फैसले में उनके साथ हैं। तो अगर आप भी अपनी बेटी को कुछ खास फील कराना चाह रहे हैं तो बेहतरीन डॉ़टर्स डे से बेहतरीन और कोई ऑप्शन नहीं है। हम आपको बता रहे हैं डॉटर्स डे को खास बनाने के
कुछ बेहतरीन तरीके
सरप्राइज पार्टी
सभी को अच्छा लगता है कि उन्हें भी सरप्राइज पार्टी मिलें। तो आप भी डॉटर्स डे के खास मौके पर अपने बच्चों के लिए
सरप्राइज पार्टी प्लान करिए। ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा होने वाला है। आप उन्हें बिना बताए एक
सरप्राइज पार्टी प्लान करिये और फिर देखिये उनके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान।
हैंडमेड कार्ड
बच्चे जब छोटे होते हैं तो वो आपको पैरेंट्स डे पर कार्ड बनाकर देते थे जिसको आप अपने दिल के सबसे करीब रखते थे।
तो बस अब आपको भी यहीं करना है। इस डॉटर्स डे के मौके पर आपको भी अपनी बेटी के लिए एक कार्ड तैयार करना
है। इस कार्ड में आप अपने दिल की बातें लिखें। यकीन मानिये आपके द्वारा बनाया गया ये कार्ड उनके लिए बहुत ही
स्पेशल होने वाला है। जिसे वो हमेशा अपने दिल के करीब रखने वाली हैं।
कुकिंग हो जाए
ऐसे में मम्मी हमेशा ही अपने बच्चों के लिए खाना बनाती हैं । लेकिन पापा के हाथ का बना खाना खाने पर आपकी लाडली
और भी ज्यादा खुश होने वाली है। आप उन्हें अपने हाथ से बनी बेहतरीन डिश खिलाइये। फिर देखिये कैसे खुशी से
आपके
गले लग जाएंगी।
गिफ्ट
वैसे तो डॉटर्स डे गिफ्ट के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन आप उन्हें ऐसा गिफ्ट देने की कोशिश करिये जिसकी
जरूरत उन्हें हो। जैसे कि स्कूटी, बुक्स आदि। इससे वो और भी ज्यादा खुश हो जाएंगी। आप उन्हें हैंडबैग, एक्सेसीरिज
आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।
रोड ट्रिप
रोड ट्रिप आपकी बेटी को और भी ज्यादा खुश करने का काम कर सकती है। आप उन्हें खुद भी रोड ट्रिप पर ले जा सकते
हैं या फिर आप उन्हें दोस्तों के साथ भी भेज सकते हैं। किसी को खुश करने के लिए और उनके बारे में और भी जानने के
लिए रोड ट्रिप एक बेहतर ऑप्शन है। तो आप भी उन्हें खुश करने के लिए एक रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment