चाहिए दीपिका जैसी खूबसूरती और बॉडी तो अपनाइए ये टिप्स - Deepika Padukone Workout Routine in Hindi
फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण (deepika padukone) आज टॉप हिरोइनों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। दीपिका की एक्टिंग की तो दुनिया दिवानी है ही साथ ही उनकी परफेक्ट बॉडी औोर खूबसूरती भी सेंटर ऑफ ऐटरेक्शन बनी हुई है। हर लड़की दीपिका की तरह सुंदर दिखने की चाहत रखती है। लेकिन अगर आप भी दीपिका जैसी खूबसूरती और बॉडी पाने की सोच रही हैं तो सिर्फ आपके सोचने से कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप हूबहू दीपिका की तरह बन पाएंगी। आपकी इसी चाहत को देखते हुए हम आपको बताने वाले हैं दीपिका के डेली रूटीन के बारे में जिनको अपनाकर आप भी दीपिका की तरह सुंदर और फिट दिख सकती हैं। दीपिका का ब्रेकफास्ट- Breakfast दीपिका अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ करती हैं। इसके बाद वो अपने ब्रेकफास्ट में लो मिल्क फैट और सूजी यानी की रवा से बनी चीजें जैसे कि उपमा, इडली और 2 अंडे खाना पसंद करती हैं। ये उनको फिट रखने का काम करता है। साथ ही अंडा खाने से शरीर को पोषण भी मिलता है। दीपिका का लंच-Lunch ...