अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women
हेयरस्टाइल भी आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं। किसी को लंबे बालों की चाहत होती है तो किसी को छोटे बाल पसंद होते हैं। लेकिन जब भी हम सैलून में जाते हैं तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें किस तरह का हेयरकट लेना चाहिए। अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतर हेयर कट्स जोकि आपको और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे। ये हेयरकट्स आपके चेहरे का लुक बदल देंगे लॉब कट अगर आपको लंबे नहीं बल्कि शॉर्ट कट हेयर पसंद हैं तो ये हेयर कट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। ये लुक आपकी चेहरे की रौनक को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करेगा। इसके लिए आप अपने हेयर ड्रेसर से आगे बालों को थोड़ा लंबा और पीछे के बालों को थोड़ा छोटा रखने को कहें। शोल्डर लेंथ शोल्डर लेंथ हेयर कट सभी को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई अपने बालों को ये नया हेयर कट दे रहा है। इस हेयर कट में आपके बाल न तो ज्यादा लंबे होते हैं और न ही ज्यादा छोटे होते हैं। ये आपके शोल्डर तक ही रहते हैं जो दिखने में अच्छे लगते हैं। पिक्सी कट पिक्सी कट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो ...