दोस्त करने जा रहा है नई शुरुआत तो ऐसे ऑर्गेनाइज करें उनके लिए फेयरवेल पार्टी - Farewell Party Ideas
किसी को अलविदा कहना आसान नहीं होता है खासकर तब जब वो आपके बेहद ही करीब हो। फेयरवेल तब दिया जाता है जब कोई
खास हमें छोड़कर जा रहा होता है। फिर चाहे वो हमारा क्लासमेट हो या फिर हमारा बॉस। प्यार और जिंदगी में आगे बढ़ने की दुआओं
के साथ हम उन्हें अलविदा कह देते हैं। हम फेयरवेल के दिन उनकी सुनहरी यादें साझा करते हैं उन्हें बताते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं
जो हमें उनकी याद दिलाएगी। जिस इंसान के साथ आपने अपना दुख-सुख साझा किया हो जिसके बिना आप लंच करने नहीं जाते थे।
आज वहीं इंसान आपको छोड़कर अपनी नई शुरुआत करने वाला है। जितना दुख हमें अपने साथी के जाने का होता है उससे कहीं
ज्यादा खुशी ये सोचकर होती है कि वो अब अच्छी शुरुआत करने वाला है। आगे के लिए ऑल द बेस्ट कहने के लिए हम उन्हें फेयर
वेल पार्टी देते हैं। तो अगर आपका भी कोई स्कूल/कॉलेज दोस्त या ऑफिस कलीग आपको छोड़कर नई जगह जा रहा है तो आप
उसे भी फेयरवेल पार्टी दे सकते हैं। किसी के लिए फेयरवेल पार्टी ऑर्गनाइज करना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि आप सोच
रहे हैं। अगर आपको कोई करीबी या फिर आपका बॉस जा रहा है तो आप उनको बेस्ट विशेज और अच्छी यादें देने के लिए फेयरवेल
दे सकते हैं। अगर आपने आज तक किसी को फेयरवेल पार्टी नहीं दी है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप उन्हें एक अच्छी फेयर
वेल पार्टी दे सकते हैं जिसको वो जिंदगी भर याद रखेंगे।
बेस्ट प्लेस
फेयरवेल देने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है सही जगह जहां आप ये पार्टी आर्गेनाइज कर सकें। आप इसके लिए उन जगहों का
भी चुनाव कर सकते हैं जो उन्हें पसंद हो। अपनी फेवरेट जगह पर फेयरवेल पार्टी पाकर उनकी खुशी और भी ज्यादा दोगुनी हो जाएगी।
गिफ्ट
आप जिनके लिए फेयरवेल पार्टी आर्गेनाइज कर रहे हैं उनको एक प्यार भरा उपहार भी जरूर दें। आप गिफ्ट के लिए अपने अन्य दोस्तों
या ऑफिस कलीग से मदद ले सकते हैं। आप उन्हें ऐसा गिफ्ट दें जिस पर जब भी उनकी नजर आए तो वो आपके साथ बिताए हुए अपने
पलों को याद करें। ये उनके लिए बहुत ही खूबसूरत पल होने वाला है।
गेम्स
पार्टी में एन्जॉयमेंट न हो तो पार्टी अधूरी सी लगती है। पार्टी में रौनक लाने के लिए आप गेम खेल सकते हैं। कार्ड्स, म्यूजिकल चेयर आदि
तरह के गेम आप अपने सभी दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। गेम में जो भी हारता है आप उससे कुछ भी काम करवा सकते हैं जैसे कि डांस
करना , गाना आदि। यकिन मानिय ये गेम्स आपकी पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे।
फेयरवेल स्पीच
आप सब मिलकर उनके लिए एक स्पीच तैयार कर सकते हैं। ये स्पीच उनके लिए काफी खास होने वाली है क्योंकि यहीं स्पीच होगी जिससे
वो जान सकेंगे कि आपके नजरों में उनकी क्या अहमियत है। इस स्पीच के जरिये आप उन्हें थैंक्यू भी कह सकते हैं। आपकी की तरफ से
दी हुई ये स्पीच उनका दिल छू लेगी।
केक
केक के बिना फेयरवेल अधूरा है। आप उनके पसंद का केक मंगाएं और कट करवाएं। इस दौरान आप उनसे सभी के बारे में पूछ सकते हैं कि
उनको किस के साथ बिताया हुआ लम्हा याद आने वाला है और क्यों। ये पल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।
फेयरवेल कोट्स
आप उन्हें फेयरवेल कोट्स भेजकर भी बता सकते हैं कि उनके जाने पर आपको कितना दुख हो रहा है। क्योंकि वो अब रोजाना आपसे नहीं
मिलने वाले हैं। फेयरवेल कोट्स एक अच्छा जरिया है उन्हें बताने का कि आप उनके जाने के बाद उन्हें बहुत मिस करने वाले हैंं।
Comments
Post a Comment